अग्निवीर जवानों से मिले राज्यपाल
अल्मोड़ा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज अल्मोड़ा जनपद आगमन के दौरान रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर का भ्रमण किया। रानीखेत पहुंचने पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित कुमाऊं रेजिमेंट के अधिकारियों ने राज्यपाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में अधिकारियों, जवानों एवं प्रशिक्षु अग्निवीर जवानों से भेंट वार्ता करने के साथ-साथ वीर नारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर सेंटर के कमांडर ब्रिगेडियर एस. के. यादव ने महामहिम राज्यपाल को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सेंटर की वर्तमान गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
