सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकती हैं महिलाएं
बागेश्वर। उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी का दौरा किया। वे कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के अतिथिगृह में पहुँचे। इस अवसर पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए उत्पाद स्टॉलों का अवलोकन किया और समूह की महिलाओं से संवाद किया। राज्यपाल ने महिलाओं को आय के नए स्रोतों से जुड़ने और डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से व्यापक बाजार तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने जिले में महिलाओं के आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उचित अवसर और सहयोग से वे सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकती हैं। उन्होंने बागेश्वर जनपद में एरोमैटिक पौधों और औषधीय जड़ी-बूटियों की खेती को ग्रामीण आजीविका के लिए उपयोगी बताया।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राज्यपाल को जनपद में संचालित विकास योजनाओं, धार्मिक और साहसिक पर्यटन संभावनाओं व नवाचारी पहलों की जानकारी दी। उन्होंने “मेरा सपना, मेरा लक्ष्य” कार्यक्रम, “हेलो बागेश्वर” अभियान और नशा मुक्ति योजना को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह पहलें बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने, प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। राज्यपाल ने इन नवाचारों की सराहना करते हुए नशा मुक्ति अभियान को “समाज के भविष्य की रक्षा के लिए आवश्यक कदम” बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना होगा। राज्यपाल ने जिले को “राष्ट्र की आर्थिक धुरी” बताते हुए संसाधनों के बेहतर उपयोग और युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने पर बल दिया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि “घोस्ट विलेज” को “होस्ट विलेज” में बदलने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएं, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके।
