पौड़ी में गांववासी के नाम पर होगा विशेष संस्थान का नाम
पौड़ी। विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला पौड़ी की जिला कार्यालय में एक जिला कार्यशाला हुई। कार्यशाला में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह ने कहा कि पौड़ी जिले में एक विशेष संस्थान का नाम होगा मोहन सिंह रावत गांववासी के नाम पर होगा। कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यक्रमों में निरंतरता बनाए रखना ही संगठन को आगे बढाती है। कार्यकर्ता हर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी को बनाए रखें और जो कार्य संगठन के द्वारा दिया जाता है उसको तन मन धन से पूर्ण करने का प्रयास करें। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जनता के पास जाकर केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को बताने का काम करें व हर पात्र तक योजना का लाभ पहुंचाए। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों को मिले इसके लिए सेवा सुशासन गरीब कल्याण विकसित भारत पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। बताया कि गतिविधियों के तहत बदलता भारत मेरा अनुभव डिजिटल प्रतियोगिता 9 जून से 9 जुलाई तक होगी, जिसमें 11 वर्षों में सरकार के द्वारा उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों पर छोटे-छोटे वीडियो, ब्लॉग, क्विज के माध्यम से अपना अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित करना है। 10 और 11 जून को प्रोफेशनल मीट एवं प्रदर्शनी रखी जाएगी। 12 से 14 जून को विकसित भारत संकल्प सभा रखी जाएगी।
