किसानों को दी विभिन्न जानकारियां
टिहरी । विकसित कृषि अभियान के तहत टिहरी जिले के भिलंगना विकास खंड के सभी ग्यारह न्याय पंचायत स्तर पर 29 में से 12 जून तक15 दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है आज इसी कार्यक्रम के तहत न्यायपंचायत पटागली के पिलखी गांव में चन्द्रगढ़वाली वानिकी एवं उद्यानिकी उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय रानीचौरी एवं कृषि विभाग के सौजन्य से सम्पन्न हुआ जिसमें किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने ,जैविक खेती के बारे में जानकारियां दी गई ।इसके अलावा जंगली जानवरों जैसे बंदरों , जंगली सुअरों आदि से फसलों के बचने के भी गुर सिखाए गए।इसके साथ कीटो से फसलों के बचाब के बारे में भी किसानों को जानकारी साझा की गई। बैठक में सहायक कृषि अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि भिलंगना विकास खंड की सभी न्याय पंचायत में विकसित कृषि अभियान के तहत किसानी के साथ बैठके की जा रही है । किसानों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे ओर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधी, प्रधान मंत्री फसल बीमा के साथ ही केंद्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
