त्यूणी में कमरे में मृत मिले तीन युवक
देहरादून। त्यूणी तहसील क्षेत्र के भूठ गांव में गत रात दो सगे भाई व एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मृत पाए गए। एक साथ तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। राजस्व पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार केवलराम निवासी डिरनाड़, त्यूणी के दो पुत्र प्रकाश(35), संजय(28) भूठ गांव के जूनियर हाईस्कूल के पुराने भवन के एक कमरे में रहते थे। उनके साथ संदीप(25) पुत्र जमन सिंह, निवासी पट्यूड़, त्यूणी भी रहता था और तीनों राजमिस्त्री का काम और मजदूरी करते थे। तीनों युवक जब रविवार सुबह साढ़े नौ बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो आसपास रहने वाले ग्रामीण उनकी थाह लेने स्कूल में पहुंचे। उन्हें आवाज लगाई लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की घटना से आशंकित होकर अन्य ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तीनों युवक बेहोशी के हालत में मिले।कमरे में रसोई गैस लीक हो रही थी और गैस की बदबू फैली हुई थी। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। राजस्व पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी भेज दिए है। प्रथमदृष्ट्या तीनों युवकों की मौत का कारण रसोई गैस लीक होने से दम घुटना माना जा रहा है। हालांकि राजस्व पुलिस घटना के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
