बस खाई में गिरी, सात यात्रियों की मौत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सल्ट भिकियासैंण इलाके में आज सुबह भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर सैलापानी के पास द्वाराहाट से रामनगर जा रही यात्रियों की बस असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई जबकी कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव दल के टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकल कर अस्पताल पहुँचाया। बस में 19 लोग सवार थे। हादसे में जान गंवाने वाले तीन व्यक्ति एक ही गांव के हैं।हादसे में गोविन्द बल्लभ(80) पुत्र कुलमणी मठपाल, निवासी जमोली, पार्वती देवी(75) पत्नी गोविन्द बल्लभ, निवासी जमोली, सूबेदार नन्द्रन सिंह(65) पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी जमोली, तारा देवी(50) पत्नी महेश चन्द्र, निवासी बाली पटवारी क्षेत्र, गणेश(25) पुत्र भीमबहादुर, उमेश(29) पुत्र नामालुम के रूप में हुई है। अन्य एक मृतक के शिनाख्त की जा रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल और उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।
