अब सस्ते डेटा का दौर होगा खत्म !
नई दिल्ली। मोबाइल धारकों की जेब पर बहुत जल्द ही भार पड़ने वाला है। अब जल्द ही देश मे सस्ते डेटा का दौर गुजरे जमाने की बात होने वाली है। बहुत जल्द ही सस्ते डेटा का प्लान का दौर थमने वाला है। इसका सीधा मतलब है अब ग्राहक जितना अधिक पैसा खर्च करेगा, उतना अधिक डेटा पाएगा। देश में डेटा वॉर जोरों पर है, हर रोज टेलीकॉम कंपनियां नए नए डेटा प्लान निकाल रही हैं, लेकिन ये ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। सूत्रों की माने तो जल्द ही देश मे सस्ते डेटा का दौर लड़ने वाले है। संचार कम्पनियां कभी भी सस्ते डेटा पर विराम लगा सकती है। जिससे ग्राहकों को घाटा होगा। अब सस्ते डाटा का दौर गुजरने वाला है। अन्य संचार कम्पनियों की तरह ही एयरटेल के उपभोक्ताओं को भी वाले समय में अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। क्योंकि एयरटेल अपनी सेवाओं के दाम बढ़ा सकता है। भारतीय एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने टैरिफ बढ़ाने को लेकर साफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि 160 रुपये में 16GB डेटा एक त्रासदी (ट्रैजिडी) है। एक कार्यक्रम में मित्तल ने कहा कि ‘इस कीमत पर आप या तो 1.6GB डेटा का इस्तेमाल कीजिए, या फिर इसकी ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाइए.। उन्होंने कहा कि ‘हम अमेरिका और यूरोप की तरह 50-60 डॉलर नहीं बढ़ाया चाहते, लेकिन 2 डॉलर प्रति महीना निश्चित रूप से लंबे समय तक नहीं चल सकता है.।