सोना, चाँदी के भाव लुढ़के

देहरादून। कोरोना के  बावजूद सोना, चांदी की चमक फीकी नही पड़ी। सोना चांदी के भाव मे तेज़ी के बावजूद दून के सराफा बाजारों में लोग सोना चाँदी की खूब खरीदारी कर रहे हैं। दून  के प्रसिद्ध सराफा बाजार धामावाला में लोग कोरोना के बावजूद सोना चाँदी की खरीदारी करते हुए दिख सकते हैं। देश में सोने और चांदी की कीमतों में शुकवार को लगातार गिरावट नजर आई. हाजिर मांग कमजोर पड़ने के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोना आज  0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।सोना चांदी के दाम घटने व अगले माह  से  शुरू हो रहे त्यौहारी सीजन को देखते हुए भी दून के सराफा की दुकानों में ग्राहक जुट रही हैं। कोरोना काल मे ग्राहकों की आवक दुकानों में होने से कारोबारियों के बांछे खिली हुई है हैं। वही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत में 703  रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आज सोने का भाव 22 कैरेट 49500 प्रति 10 ग्राम रह गया।  वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 50680 प्रति 10 ग्राम रहा। सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयाहै। इसमें 11,780 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत गिरकर 1,857.80 डॉलर प्रति औंस रह गया है।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली , दून के बाजार में शुकवार को सोने की कीमत 703 रुपये की कमी के साथ 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।  द सोने की कीमतों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई है. पिछले दिन के कारोबार में यह 50,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी  में भी शुकवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। चाँदी 4226 रुपए गिरकर 60,600 प्रति किलो पर आ गया था। वहीं जून 2020  सोना 40,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  पर था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *