सोना- चाँदी के भाव में तेज़ी
देहरादून। देश के बाजारों के साथ ही डन के सराफा बाजार में सोने ,चाँदी के भाव में तेज़ी जारी रही। मंगलवार को भी सोने, चांदी के भाव में लगातार तेज़ी रही। त्यौहारी सीजन व विवाह सीजन को देखते हुए दून के सराफा बाजार में उछाल आने की संभावना है।दुनियाभर में सबकी पसन्द बनी पीली धातु की मांग देश मे सबसे अधिक है। सोना, चाँदी, भारत के साथ ही नेपाल, भूटान आदि में सबसे आदिक लोकप्रिय है।मंगलवार को भारतीय बाजारों में फिर सोने की कीमतों में तेजी रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी बढ़कर 50,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 60, 730 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सात अगस्त में सोना 56,200 के अपने उच्च स्तर पर था, लेकिन अचानक सोना, चाँदी की कीमत धड़ाम हो गए। वैश्विक बाजारों में कमजोर अमेरिकी डॉलर ने सोने की कीमत को बढ़ा दिया। आज हाजिर सोना 0.15 फीसदी बढ़कर 1,883.69 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी आज 0.1 फीसदी गिरकर 23.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गई ।