रविवार को मिले 466 कोरोना संक्रमित, नौ की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्य में 466 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 256 ठीक हुए वहीं नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन े अनुसार रविवार को भी सबसे ज्यादा 181 लोग देहरादून में कोरोना से संक्रमित पाए गए। पौड़ी 65, हरिद्वार 53 नैनीताल 40, पिथौरागढ़ 38, ऊधम सिंह नगर 23 ,चमोली 16,उत्तरकाशी 15, टिहरी 14 चंपावत 7, अल्मोड़ा 5 बागेश्वर 5 और रुद्रप्रयाग में पांच मामले आए। वहीं राज्य में अब तक 71256 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। इनमें से 65102 स्वस्थ्य हुए जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 1155 की मौत हो चुकी है।
