आज कोरोना से नौ की मौत, 584 मिले संक्रमित

देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 584 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। आने दिनों की भांति देहरादून जनपद में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि, नैनीताल दूसरे स्थान पर रहा।  शनिवार को 556 संक्रमित स्वास्थ्य हुए।  शनिवार को मिले 584 संक्रमितों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85853 पर पहुँच गई है। वहीं अबतक कोरोना से 1408 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं6074 एक्टिव केस प्रदेश में हैं। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में सबसे अधिक 199 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकि नैनीताल में 125 कोरोना संक्रमित मिले। ऊधमसिंह नगर में 40 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं पौड़ी गढ़वाल में 35, टिहरी में 35, उत्तराकाशी में  33, हरिद्वार में 29, अल्मोड़ा,चंपावत में 18,18, रुद्रप्रयाग में 18
पिथौरागढ़ में 15, चमोली में 14 ,बागेश्वर  में  पांच कोरोना संक्रमित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *