इसे कहते हैं पर्यावरण के प्रति सजग
दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले किया पौधारोपण
कालसी। पर्यावरण संरक्षण हम सब का कर्तव्य है, यदि पर्यावरण ठीक रहेगा तो यह समाज भी ठीक रहेगा। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले पौधारोपण किया और उसके बाद आठवां वचन पर्यावरण संरक्षण का लिया। खत फरटाड पिनगीरी गांव के महावीर सिंह तोमर की बारात जब समाल्टा गांव पहुंची तो बारातियों के स्वागत के पश्चात दुल्हन अंजू ने दूल्हे महावीर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पौधारोपण किया और दोनों ने अपने विवाह के स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए यह संकल्प भी लिया कि जीवन पर्यंत पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहेंगे। दुल्हे के मामा एवं विधानसभा में सूचना अधिकारी भारत चौहान का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार की पहल सराहनीय है। समाज के लोगों को अपने पावन अवसरों को स्मरण रखने के लिए पौधारोपण करना समय की आवश्यकता है। बदलते समय में जिस प्रकार प्रदूषण बढ़ रहा है ऐसे में पौधारोपण ही एकमात्र समाधान है।