नौकरी के नाम ठगी करने वाले गिरफ्तार
देहरादून। नौकरी दिलाने के नाम 18 लाख 63 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो शातिरों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक एयरटेल तो दूसरा पेटीएम में नौकरी करता था। दोनों ने दिल्ली में बाकायदा कॉल सेंटर खोल रखा था। जहां से वह नौकरी के लिए आवेदन करने वालों का विभिन्न वेबसाइटों से डाटा लेकर उन्हें फोन कर झांसा देते थे।
एएसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 25 फरवरी को देहरादून निवासी आनंद सिंह रावत ने साइबर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप था कि जिस कंपनी में वह नौकरी करते थे। उसने मई 2019 में देहरादून में आफिस बंद कर दिया। वह बेरोजगार हो गए।
दूसरी नौकरी की तलाश के दौरान 21 जून को उन्हें एक युवक का फोन आया। उसने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन में उनके लिए नौकरी है। युवक ने एक वेबसाइट बताई। जिस पर वह रजिस्टर्ड हो गए। इसके बाद अलग.अलग तिथियों में उनसे करीब 18 लाख 63 हजार रुपये जमा करा लिए गए।