ये वादियां, ये फिजाएं बुला रही है तुम्हे…

ऊखीमठ। केदार घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना होने से यहाँ के पर्यटक स्थलों व व्यापारियों का इन्तजार है, यदि शनिवार से सैलानी तुंगनाथ घाटी में बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए पहुंचते है तो तुंगनाथ घाटी के यात्रा पडाव गुलजार होने से व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौटने के साथ ही स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकता है।

बता दे कि गुरूवार मध्य रात्रि को केदार घाटी के सीमान्त क्षेत्रों सहित तुंगनाथ घाटी के यात्रा पडाव, बनियाकूण्ड, दुगलविटटा, चोपता, देवरिया ताल, मोहनखाल,कार्तिक स्वामी सहित क्षेत्र के सभी पर्यटक स्थलों में बर्फबारी से लदक हो गये है। सम्पूर्ण केदार घाटी के सीमान्त क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मौसम में कुछ सुधार तो आया है, मगर सर्द हवाओं का चलना जारी है! तुंगनाथ घाटी के यात्रा पडाव बर्फबारी से गुलजार होने से तुंगनाथ घाटी सैलानियों के आवाजाही के लिए बर्फ की सफेद चादर ओढकर तैयारी है। स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद है कि शनिवार से तुंगनाथ घाटी व देवरिया ताल में सैलानियों की आवाजाही शुरू हो सकती है। स्थानीय व्यापारी प्रदीप बजवाल ने बताया कि तुंगनाथ घाटी में मौसम के अनुकूल बर्फबारी होने से स्थानीय व्यापारी सैलानियों की आवाजाही शुरू होने के इन्तजार में आस लगाये बैठे है। उन्होंने बताया कि तुंगनाथ घाटी के सभी यात्रा पडाव बर्फबारी से लदक हो चुके है तथा आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है। सारी गाँव के प्रकृति प्रेमी गजपाल भटट् ने बताया कि देवरिया ताल में भी बर्फबारी जमकर हुई है तथा शनिवार को बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए सैलानी देवरिया ताल की ओर रख कर सकते है।

गौण्डार गाँव के पूर्व प्रधान बीरेन्द्र पंवार ने बताया कि मदमहेश्वर यात्रा पडाव नानौ तक जमकर बर्फबारी हुई तथा तथा मौसम के मिजाज लगातार बिगडने से आने वाले दिनों में फिर बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *