सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
देहरादून । विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के हर्बर्टपुर में बेलगाम डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मारे गए दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे ऒर दोनों सगे भाई थे। विकासनगर के हरबर्टपुर में वॉर्ड-2 निवासी गंगेश और रोहित पुत्र गण गणेश प्रसाद रविवार की रात में एक शादी में शामिल होने विकासनगर आए हुए थे। घर वापसी के दौरान जैसे ही कार हरबर्टपुर चौक पर पहुंची। रात करीब साढ़े 12 बजे कार व डंपर में टकर हो गई। हादसे में कार सवार दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुँचाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

