प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लाए बसन्त पंचमी

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रकृति के नव उत्कर्ष से जुड़े पर्व बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान की देवी सरस्वती जी की अराधना को समर्पित है। यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लाए। बसंत, आपको आपके परिजनों को अनन्त और अपार खुशियां दें। मुख्यमंत्री ने युवाओं, छात्रों ,कला संगीत से जुड़े युवाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि बसन्त पंचमी का दिन विद्यार्थियों, कला, संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा कि बुद्धि और विद्या की देवी माता सरस्वती की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे। आप लोग निरन्तर जीवन में आगे बढे, जिंदगी के हर इम्तिहान में पास हो, और विश्व पटल पर का अपने क्षेत्र, राज्य, देश का नाम रोशन करें।

