नैनीताल का मौसम हुआ खुशमिजाज, हल्की बर्फबारी
नैनीताल। सरोवरी नगरी का मौसम बुधवार को सुहाना हो गया। यहां अचानक मौसम में करवट ले ली है ओर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। सरोवर नगरी के मौसम का मिजाज बुधवार को अचानक बदल गया। सुबह से ही आसमां बादलों से घिर गया और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई।
दोपहर के जैसे ही तीन बजे हिमपात शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक हल्की बर्फबारी हो रही थी।बर्फबारी की पूरी संभावना को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। अगर सरोवर नगरी में बर्फबारी होती है तो पर्यटक बर्फबारी के लुत्फ़ उठाने नैनीताल की ओर रुख करेंगे

