ऋषिकेश में साप्ताहिक बंदी पर भी खुल रहे बाज़ार
ऋषिकेश। साप्ताहिक बंदी पर तीर्थ नगरी में बाजार खुले रहे, ईएसएस दौरान स्थानीय व्यापारी कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। मुखर्जी मार्ग, तिलकरोड, रेलवे रोड आदि जगहों पर दुकानें साप्ताहिक बन्दी पर भी व्यापारी प्रशासन के नियमों को ताक में रख कर, मनमानी कर रहे हैं और अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी कोई खयाल नहीं रखा जा रहा, लेकिन इस ओर जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा है और कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। कोविड-19 दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश से तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़ अन्य दुकाने बंद करने के सख्त निर्देश थे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लानी थी।

कुछ दिनों तक तो तीर्थनगरी में साप्ताहिक बंदी का पूरी तरह से पालन किया गया, लेकिन जैसे ही तीर्थनगरी के अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगने शुरू हुए वैसे ही जिम्मेदार अधिकारी भी लापरवाह हो गए हैं।

