एकेश्वर में केंद्र पर बरसे आप कार्यकर्ता, प्रदर्शन

सतपुली। लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशान गरीब लोगों को होना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकेश्वर बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से बेलगाम हो रही महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की। साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि एकेश्वर प्रखंड के कई गांवों में जल संकट बना हुआ है, कई बार समस्या के समाधान के लिए अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेक़िन क्षेत्रीय विधायक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। उन्हें जनसरोकार से कोई मतलब नही रह गया है।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खाली सीलेंडर, खाली बाल्टियों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 100 दिन के अंदर महंगाई पर लगाम लगाने का जनता से वादा किया था, और सत्तासीन हुई थी, लेकिन सत्तासीन होते ही वह अपना वादा भूल गई। तब से महंगाई कई गुणा बढ़ गई है, जिससे आमजनता बेहद परेशान हैं, लेकिन सरकार आंखें मुद कर देख रही है। प्रदर्शन के दौरान आप के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कहा कि  प्रखंड के कई गांवों में जल समस्या बनी हुुुई।  उन्होंने कहा कि यदि शासन प्रशासन ने जल्द से जल्द एकेश्वर के डीब, श्रीकोट, गोर्ली, किमोली श्रीकोटखाल आदि गांवो में पानी की समस्या हल नहीं कि तो आप पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी, अंकित नेगी, अनीता रावत सहित गोर्ली ग्रामसभा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

सतपुली से वरिष्ठ पत्रकार, पुष्पेन्द्र राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *