ऋषिकेश में गजराज ने ली एक व्यक्ति की जान
ऋषिकेश। जनपद पौड़ी के अंतर्गत लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी के समीप रविवार रात एक बजे एक गुस्सैल टस्कर ने जमकर उत्पात मचाया। अचानक गुस्साए हाथी के सामने आए एक व्यक्ति को हाथी ने पटककर मार डाला। मारे गए व्यक्ति कौन था इसका अभी पता नही चल पाया है।वही हाथी ने कच्चे दुकानों को तहस नहस कर दिया। हाथी ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन के सीसे को तोड़ दिया, और उसे पलटने का प्रयास किया। वाहन के अंदर चालक सोया हुआ था, उसने किसी तरह अपनी जान बचाई, उत्पात मचाने के बाद हाथी चला गया।

