हाथी के हमले में वनकर्मी की मौत
देहरादून। पार्क में गश्त कर रहे फारेस्ट गार्ड पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में हाथी के दांत पेट मे चुभने से एक फारेस्ट गार्ड की मौत हो गई। साथ मे गश्त कर रहे अन्य कर्मचारी हमले में बाल, बाल बच गए। कर्मचारियों ने हवाई फायर कर हाथी को खदेड़ा। शनिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरीवाड़ा रेंज के कर्मचारी गस्त कर रहे थे इसी दौरान इसी दौरान जब वह सेंधली पूर्वी बीट कक्ष संख्या बीस बी के पास पहुँचे। इसी दौरान झाड़ी में छिपे टस्कर ने अचानक कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
O
हमले से सबसे आगे चल रहे 31 वर्षीय फॉरेस्ट गार्ड गौरव कुमार के पेट मे हाथी ने दाँत गड़ा दिये। टीम के अन्य सदस्यों ने हाथी से बचाव के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग और शोर मचाया। हवाई फायरिंग के बाद हाथी भाग गया। फॉरेस्ट गार्ड को आननफानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने फॉरेस्ट गार्ड को मृत घोषित कर दिया।

