वीरेन्द्र सिंह रावत बने उक्रांद खेल प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष
देहरादून। उक्रांद ने अपने संगठन को मजबूती देते हुए पूर्व खिलाड़ी वीरेन्द्र सिंह रावत को खेल प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रावत के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने से दल को मजबूती मिलेगी और लोग उक्रांद से जुड़कर राज्य के विकास में भागीदार बनेंगे।

इस मौके पर उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास मे पहली बार कोई फुटबॉलर ने राजनीति मे प्रवेश किया है। रावतेक लोकप्रिय खिलाडी रहे हैंं, उनके दल से जुड़ने से दल को लाभ मिलेगा और दल को मजबूती मिलेगी। क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कबीना मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि रावत ने खेलों के उत्थान के लिए योगदान दिया है। उन्होंने रावत को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उनकेे दल में शामिल होने से दल मजबूत होगा और युवाओं का झुकाव दल की ओर होगा। विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा की दल ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसे वह बख़ूबी निर्वहन करेंगे।

रावत ने कहा कि वह प्रदेश में खेल को प्रोत्साहित कर युवाओं के खेल में बेहतरीन भविष्य बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। ईमानदारी से खिलाड़ियों के हित के लिए कार्य किया जायेगा, कही भी किसी भी खिलाडी का शोषण नही होगा, सभी युवाओं क़ो एकजुट कर खेल के हित की बात की जाएगी। आने वाला 2022 में सभी युवा यू के क़ो वोट देकर खेलो यू के डी क़ो विजय बनाए ओर उत्तराखंड में खेलो का विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा कि उक्रांद द्वारा राज्य के युवाओं में जो खेल क्षेत्र में प्रतिभाशाली को निखारने के साथ साथ बढ़ावा दिया जायेगा। राज्य के बहुत से प्रतिभाशाली युवा है जिनको मौका नही मिलता, उक्रांद का खेल प्रकोष्ठ ऐसे युवाओं को मौका देने के लिये कार्य करेगा। रावत ने कहा कि हमने सोचा था उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसेंण बनेगी, मुख्य सुविधा मिलेगी, गांव गांव में चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, बिजली, पानी, रोड, खेल, भू अध्यादेश लागू होगा,लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। राज्य बनने के 20 साल बाद भी राज्य के हालत बत्तर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों की सरकारें बनी सरकार बनी लेकिन जो स्थिति 20 साल पहले थी आज भी वहीं है। प्रेस वार्ता में जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी,प्रमिला रावत,प्रीति नेगी,दीपक रावत,सोमेश बुडाकोटी,आकाश भंडारी,संजय नेगी आदि उपस्तिथ रहे।

