संविधान में सामाजिक न्याय की व्यवस्था : नारायण
सतपुली। जयहरीखाल राजकीय इंटर कॉलेज में न्याय को लेकर विधिक जन जागरूकता, सामाजिक शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर सिविल जज लैंसडौन डिवीजन कुलदीप नारायण ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक सेवा विधिक सहायता के माध्यम से लोगों को सहायता प्रदान करता है।

सामाजिक न्याय सोशल जस्टिस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता समानता और न्याय संविधान को ध्यान में रखते हुए जो लोग मुख्यधारा में पिछड़ गए हैं उनके लिए सामाजिक न्याय हो ऐसी संविधान में व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सरकारी वकील वीरेंद्र रावत ने भी कानून संबंधी जानकारी दी।
वहीं ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य की सराहना करते हुए छात्र, छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि कानून की जानकारी आज के युग में बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी छात्र छात्राओं को कानूनी ज्ञान होना चाहिए ,जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में भी आता है । इस मौके पर एसआई रियाज अहमद ने भी विधिक शिविर में विचार रखें । विधिक शिविर का संचालन पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंद्र मोहन सिंह नेगी की।

कार्यक्रम में संजय रावत, अध्यापक शैलेंद्र रावत, विष्णु बिष्ट, मदन रावत, अमित, अनीता मंद्रवाल, पूरण सिंह नेगी समेत सभी अध्यापक, छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। इस दौरान कक्षा 12 की पूनम भंडारी व 12 A के छात्र हेमंत कुमार को न्यायाधीश ने कानून संबंधित पुस्तक कानूनी ज्ञान सरल माला भेंट की।
- सतपुली से वरिष्ठ पत्रकार, पुष्पेंद्र राणा।

