अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
लालकुआं। लाल कुआं में आज पुलिस तथा नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान का व्यापक असर देखने को मिला इस दौरानअतिक्रमण कर रहे लोगों ने अपना सामान खुद ही हटा लिया जो लोग हीला हवाली करते देखे गए पुलिस ने उनका चालान किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने टुकटुक वालों को भी नसीहत दी कि वे अपने टुकटुक एक निर्धारित स्थल पर ही खड़ा करें तथा अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने गोला रोड में शब्जी,फल एवं अन्य का कारोबार करने वालों को भी नसीहत दी कि अपने फड़ एवं ठेले एक निर्धारित जगह पर खड़ा करें ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी बहरहाल पुलिस एवं नगर पंचायत के संयुक्त अभियान से गोला रोड में जाम के झाम से लोगों को राहत मिली इधर लोगों का कहना था कि पुलिस यदि इस अभियान को जारी रखेगी तो निश्चित रूप से अतिक्रमण से निजात मिलेगी तथा जाम की स्थिति से भी राहत मिलेगी प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस तथा नगर पंचायत की टीम ने जाकर कई जगहों पर चालान काटे तथा कई लोगों को नसीहत भी दी बहरहाल इस अभियान का आज अच्छा असर देखने को मिला इस अभियान की आज सर्वत्र सराहना भी की जा रही है इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के अलावा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजू नाबियाल उपनिरीक्षक इंदर सिंह बिष्ट के अलावा पुलिस तथा नगर पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया इस दौरान बेतरतीब खड़े दोपहिया वाहनों के स्वामियों को भी पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार की कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
