बागेश्वर। खड़िया खदान में कार्य करते समय एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। आनन फानन में साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे मलबे से निकाला और अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। सूचना पर पहुँची पुलिस नेे शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब नौ बजे दोफाड़ नामक स्थान में मोहन पुरी(25) पुत्र गोविंद पुरी खड़िया खदान में कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक खड़िया की पहाड़ी भरभराकर गिर गया। मलबा आने से मोहन दब गया। साथ मे काम कर रहे उसके साथियों ने उसे निकाल कर अस्पताल पहुँचा और अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।