लापरवाही की संजीवनी से ‘ताकतवर’ बन रहा कोरोना
देहरादून। लोगो की लापरवाही के चलते कोरोना वायरस फिर ताकतवर होता जा रहा है और लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। देश के कई हिस्सों के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना दोबारा पैर पसार रहा है और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सिटी बस, ई रिक्शा, विक्रम वाले संक्रमण बढ़ाने में वाहक का काम कर रहे हैं, विक्रम में भेड़ बकरियों की तरह क्षमता से अधिक 8,9 सवारियों को बैठा रहे हैं, ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो जाएगा। सिटी बसों व ई रिक्शा वाले भी किसी से पीछे नहीं है। लोग मास्क का प्रयोग ही नहीं कर रहे, कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोरोना नियमों का पालन नही हो रहा। एक बार फिर प्रदेश में कोरोना हावी होता दिख रहा है। वैक्सीन बनी तो लोगों को लगा कि अब कोरोना को मुट्ठी में कर लिया जाएगा, लेकिन लोगों की लापरवाही से ऐसा नही हो पा रहा है और वह एक बार फिर से ताकतवर होता जा रहा है और लोग उसकी चपेट में आ रहे हैं। नए वर्ष में कोरोना लगभग समाप्ति की दौर में था लेकिन लोगों की लापरवाही से वह दोबारा ताकतवर होने लगा । करीब तीन महीने बाद बुधवार को एक ही दिन में 200 संक्रमित मिले हैं। हालांकि संक्रमित मरीजों की मौत के मामले थमे हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98880 हो गई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को हरिद्वार में सबसे ज्यादा 71, देहरादून में 63, नैनीताल में 22, ऊधमसिंह नगर में 14, अल्मोड़ा में एक, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में आठ-आठ और पिथौरागढ़ में पांच संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। 94634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 1115 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। जीआईसी ऊखीमठ के सात बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। बच्चों को हल्का जुखाम था। जिसके बाद सैंपलिंग में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनके परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं। जबकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया था। उन्होंने पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था तो सभी सँक्रमित मिले । हाल ही में उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवाई थी। पूर्व सीएम रावत ने मंगलवार को देहरादून में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की थी। उनके संक्रमित होने के बाद अब कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा है। मुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित हैं। जनमंच टुडे लोगों से अपील करता है कि कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ रहा है। सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड से बचाव के नियमों का पालन करें। लापरवाही बरती गई तो आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
देहरादून से प्रीति नेगी की रिपोर्ट।
