सोमवार को मिले 109 कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत
देहरादून। सोमवार को कोरोना से कुछ राहत मिली। सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मिले । देहरादून जिले से 57 ,हरिद्वार से 40, नैनीताल से छह,पौडी से एक , पिथौरागढ़ से एक ,अल्मोड़ा एक, ,उत्तरकाशी से 03 से संक्रमित मिले। वही दो मरीजों की मौत हुई,जबकि 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 99990 मरीजों में से 95065 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,1490 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1711 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 1724 मरीज है।
