नेहरू कालोनी कन्टेमेंट जोन घोषित
देहरादून। देहरादून जिले में नेहरू कॉलोनी को कन्टेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। नेहरू कालोनी के कुछ क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में पूर्णतः लाॅकडाउन लगा दिया गया है। यहां लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है। इन क्षेत्रों में स्थित सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। इन क्षेत्रों में परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री क्रय करने हेतु घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री क्रय करने की अनुमति होगी।
