मातम में बदली होली की खुशियां
नैनीताल। होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने गए किशोर की करेंट की चपेट आने से मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से होली की खुशियां मातम में बदल गई।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के राजपुरा के कुष्ठ आश्रम के पास रहने वाला 17 वर्षीय किशोर रितिक कश्यप होली खेेलने के बाद बाथरूम में नहाने गया। इस दौरान वह पानी की मोटर ने फैले करेंट की चपेट में आ गया। देर तक वह बा थरूम से नहीं निकला तो परिजन बाथरूम की ओर गए तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला जिसके बाद परिजनों ने बाथरुम का दरवाज़ा तोडा तो वह वह बाथरूम में करंट लगने से अचेत पड़ा था। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
