आज मिले 500 कोरोना संक्रमित
देहरादून। राज्य में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैैल रहा है। गुरुवार को राज्य में 500 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 500 नए मामले आए हैं, व दो संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 125 संक्रमित आज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 911 हो गई है। इनमें से 95455 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रभावी संक्रमितों की संख्या 2236 व मृतकों की संख्या 1719 पर पहुंच गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चमोली1, उत्तरकाशी 1 व चंपावत में 1, देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, पौड़ी में 14, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 11, यूएस नगर में 22 कोरोना संक्रमित मिले।
