उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कहा, एकजुट होकर दल को मजबूत करेंगे
देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांति दल बूथ स्तर से अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुट गया है और लगातार जनसमुदाय को दल से जोड़ रहा है और प्रकोष्ठ का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।इसी क्रम मे रविवार को महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने दल को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में महानगर महिला प्रकोष्ठ की गठन पर चर्चा की गयी।

इस अवसर पर महानगर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुलोचना इष्टवाल ने कार्यकारिणी का गठन कर मीना थपलियाल को महामंत्री बनाया गया, जबकि संगठन मंत्री सरोज मेहर, कोषाध्यक्ष सरोज मेहर, कैंटोमेंट बोर्ड अध्यक्ष क्लेमनटाउन बसंती खनखरियाल को बनाया गया। वही विभिन्न वार्ड के लिए भी वार्ड अध्यक्ष बनाए गए। मियांवाला वार्ड (68) से पुष्पा जखमोला, दीपनगर वार्ड से गीता मेहर, नेहरुग्राम वार्ड (64) से रचना थपलियाल, डोभाल चौक (65) सेे अंजू रावत को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में लताफत हुसैन,धर्मेंद्र कठैत,अनिल डोभाल,सुनील ध्यानी, सुलोचना इष्टवाल,देवेश्वरी रयाल,बसंती देवी,रचना थपलियाल आदि मौजूद थे।
