बेसिक अध्यापकों को मिलेंगे टेबलेट
जनमंच टुडे/ देहरादून। अब छात्रों के भांति सरकारी स्कूलों के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को सरकार इसी शैक्षिक सत्र से टेबलेट देने जा रही है। शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई में पारंगत करने के लिए टैबलेट देने का निर्णय लिया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। टेबलेट खरीदने के लिए शिक्षकों को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। एपीडी- समग्र शिक्षा अभियान डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि अधिकांश शिक्षकों का ब्योरा तैयार कर लिया गया है और उनके एकाउंट नंबर को लिया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि जल्द जल्द उन्हें डीबीटी के जरिए टैबलेट की कीमत दे दी जाए। हर शिक्षक को टैबलेट की राशि मिलने के बाद तत्काल आधुनिक मॉडल का टैबलेट खरीदना अनिवार्य होगा। टैबलेट की खरीद की रसीद व अन्य दस्तावेज भी विभाग को मुहैया कराने होंगे। डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि शिक्षकों का रिकार्ड करीब अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
