चौकी इंचार्जों को किया लाइन हाजिर
जनमंच टुडे/ देहरादून। देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 चौकी इंचार्जों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी के आदेश के बावजूद शाम के पीक आवर्स के समय कंट्रोल रूम से बार-बार लोकेशन पूछने के बावजूद सभी चौकी प्रभारी अपनी लोकेशन नहीं बता रहे थे। इस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने ने करनपुर, सर्किट हाउस, नयागांव, आईएसबीटी, जोगीवाला और इंदिरा नगर के चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी से बचने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
