छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
जनमंच टुडे/ देहरादून। राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान के तहत कोटद्वार के स्कूली छात्र छात्राओं ने कोटद्वार शहर में विभिन्न बाजारों में हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान के तहत रैली निकालकर राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया। छात्र छात्राओं की रैली कोटद्वार बस स्टैंड से शुरू होते हुए शहर के विभिन्न बाजारों में देशप्रेम के नारों और गीतों के साथ ह़ोते हुए तहसील परिसर में समाप्त हुई।
