तालाब में डूबकर 12वीं के छात्र की मौत
जनमंच टुडे/ देहरादून। बरसाती तालाब में नहा रहे एक 18 वर्षीय 12वीं के छात्र की डूब कर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसजीआरआर स्कूल के 12वीं में पढ़ने वाला अभय अपने चचेरे भाई के साथ सोडा सरोली रायपुर में एक तालाब में नहाने गया था। नहाते समय दोनों भाई डूब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत तालाब से निकाल कर रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभय की मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी मालदेवता राजीव धारीवाल चीता कर्मचारियों के रायपुर सरकारी अस्पताल पहुंचे, और पूछताछ की और हादसे में जान गंवाने वाले अभय(18) पुत्र अजय बहुगुणा निवासी सोडा सिरौली, थाना रायपुर के शव को दून हॉस्पिटल के मोर्चरी में भिजवाया गया। मालदेवता चौकी इंचार्ज ने बताया कि दूसरे लड़के सौरव(18) बहुगुणा पुत्र संजय बहुगुणा निवासी सोडा सरोली थाना रायपुर जनपद देहरादून को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि मालदेवता नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण पुलिस लगातार गश्त कर रही है और वहां लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है।
