अमेरिकी ट्रेकरों की खोज के लिये तलाश अभियान हुआ तेज
जनमंच टुडे।बागेश्वर। पिंडारी ग्लेशियर के पास हिमस्खलन में फंसे 13 अमेरिकी और 1 भारतीय ट्रैकरों को सुरक्षित निकालने के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। खोजी दल उनके तलाश में जुटी हुई है।
बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि 13 ट्रेकर अमेरिकी और एक भारतीय ट्रेकर का दल ग्लेशियर पर प्रशिक्षण के लिए गए थे।लेकिन हिमस्खलन के चलते टीम फंस गई है। उन्होंने बताया कि रानीखेत के नॉल्स इंडियन प्रोग्राम डायरेक्टर रवि कुमार और यूएसए एंबेसी से सुरेश मदान ने इन 14 ट्रैक्टरों के पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने के कारण फंसने की सूचना दी थी। इस सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ट्रेकरों की सुरक्षा व उनको रेस्क्यू किए जाने के लिए सक्रिय हो गई थी। ट्रेकरों की सहायता के लिए सभी अधिकारियों ने अपने विभाग से आवश्यक सामान मेडिकल, एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम व खाने पीने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को एसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में अन्य टीमों के साथ रवाना किया गया था। आज सुबह रेस्क्यू टीम के इंचार्ज ने जानकारी दी है कि टीम खातीगांव से आगे पैदल जा रही है और मौके पर जल्द पहुंचने की कोशिश की जा रही है। डीएम ने खोज और बचाव के लिए केंद्र से दो हेलीकॉप्टर की मांग की है।
