आर्थिकी और पारिस्थितिकी में समन्वय बनाना ही सम्मेलन का उद्देश्य : धामी

जनमंच टुडे।देहरादून। देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तमाम महान विभूतियों ने देश को दिशा दिखाने का काम किया है। उनका अंश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में नजर आता है। वह भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिकी और पारिस्थितिकी में समन्वय बनाना ही इस सम्मेलन का उद्देश्य है। इस तरह का सम्मेलन प्रत्येक दो वर्ष में किया जाएगा। वहीं, अडानी समूह के निदेशक प्रणव अडानी ने राज्य की नीतियों की सराहना की। जिंदल समूह के प्रतिनिधि सज्जन जिंदल ने भारत के तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर विचार रखे। साथ ही कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में 1500-1500 मेगावाट के पंप स्टोरेज स्थापित किए जाएंगे। इसी तरह आईटीसी के प्रतिनिधि संजीव ने भी राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए उद्योग के लिए राज्य में बेहतर वातावरण बताया। दूसरी तरफ योग गुरु व पतंजलि के प्रणेता बाबा रामदेव में राज्य में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *