इनर लाइन परमिट की अवधि घटाई
जनमंच टुडे। पिथौरागढ़। जिला प्रशासन ने आदि कैलाश यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर इनर लाईन परमिट की अवधि 15 दिन से घटाकर 4 दिन कर दी है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दो मई से अब तक 4,685 यात्रियों को इनर लाइन परमिट जारी किए जा चुके हैं और लोग लगातार पास के लिए आवेदन कर रहे है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 300 परमिट प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं। अब तक इनर लाइन परमिट की अवधि 15 दिन के लिए होती थी लेकिन पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब इसकी अवधि चार दिन कर दी गई है। इससे पर्यटक जल्द ही दर्शन कर लौट आएंगे और वहां पर भीड़ नहीं रहेगी। आपको बता दे कि ओम पर्वत और आदि कैलाश यात्रियों को छियालेख से आगे जाने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है।