लक्ष्मण मन्दिर के कपाट खुले
जनमंच टुडे। गोपेश्वर। बुद्ध पूर्णिमा पर चमोली जिले में स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट विधि विधान पूर्वक आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र अमृत सरोवर दंडी पुष्कर्णी सरोवर में डुबकी लगाई और लोकपाल देवता की अभिषेक पूजा अर्चना की और भोग लगाया । लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के बारे में लोक मान्यता है कि यहां इसी लोकपाल घाटी में पवित्र सरोवर के किनारे भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण ने अपने पूर्व जन्म में शेषनाग अवतार के रूप में घोर तपस्या की थी। यह मंदिर श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के समीप पवित्र हिम सरोवर के निकट ही है जो समुद्र तल से 15 हजार 225 फीट की ऊंचाई पर है।