जिला मुख्यालय में इनर लाइन बनाने का कार्य शुरू
जनमंच टुडे।पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जिला मुख्यालय में भी इनर लाइन परमिट बनाने की व्यवस्था शुरू हो गई है। इन दिनों पिथौरागढ़ जिले के चीन सीमा से लगे आदि कैलाश में देश भर के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने अब जिला मुख्यालय में भी इनर लाइन परमिट बनाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि यात्रियों को सुविधा मिल सके इसके लिए धारचूला के साथ-साथ अब पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय भी इनर लाइन परमिट बनाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मेडिकल टीम के साथ-साथ पुलिस विभाग और अन्य कर्मियों को नियुक्त किया है ताकि कार्य में देरी ना हो और यात्रियों को जल्द से जल्द परमिट जारी हो सके। साथ ही जिला अस्पताल में दो कक्ष इनर लाइन परमिट बनाने के कार्य के लिए आरक्षित किए गए है।