पुलिस को आधुनिक एवं तकनीक रूप से दक्ष होना होगा : डीजीपी

जनमंच टुडे। देहरादून। प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार महिला और पुरुष आज  9 माह के  प्रशिक्षण के बाद पुलिस विभाग के अभिन्न अंग बने। इस अवसर पर दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर  पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने गहन प्रशिक्षण के उपरांत पास आउट होने वाले सभी मुख्य आरक्षियों को बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि आपकी 30 वर्षों से भी अधिक की जो सेवा होगी उसमें पुलिस के साथ ही बेहतर राज्य निर्माण में आपको  सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी के इस युग में पुलिस को आधुनिक एवं तकनीक रूप से दक्ष होना होगा । उन्होंने कहा कि हम तेजी से मार्डनाईजेशन की ओर बढ रहे हैं और पुलिस को स्मार्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।  दीक्षान्त परेड में 162 पुरूष एवं 69 महिला प्रशिक्षु  प्रशिक्षण के बाद आज विभाग के अभिन्न अंग बने। इस मौके पर  पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने प्रशिक्षण में प्रथम स्थान पर आने वाली सुश्री प्रियंका चमोली एवं बाह्य कक्ष में प्रथम आने पर मनीषा और हिमानी जोशी को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *