मतगणना को लेकर हुआ मंथन
जनमंच टुडे। पिथौरागढ़। बुधवार को पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने संयुक्त रूप से 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मतगणना स्थल एलएसएम पीजी कालेज का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारिंयो को दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र पर मीडिया कर्मियों और प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाय। आपको बता दे कि पिथौरागढ़ जनपद की चार विधानसभाऐ धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ एवं गंगोलीहाट की मतगणना हेतु 14-14 टेबिंल लगाई गई है। साथ ही परिसर में कंट्रोल रूम तथा परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने स्ट्रॉंग रूम से लेकर मतगणना स्थल तथा आवाजाही के सभी स्थानों के साथ ही समूचे परिसर व इसके आस-पास के क्षेत्रों को भी सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाने के भी निर्देश दिए। मतगणना परिसर में शौचालय, पानी, विद्युत व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था, खानपान व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।