चारधाम यात्रा के लिए फिर शुरू हुआ पंजीकरण
जनमंच टुडे।हरिद्वार।ऋषिकेश। राज्य सरकार द्वारा रिकॉर्ड तोड़ भीड़ आने के बाद स्थगित किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को 1 जून यानी आज से फिर शुरू किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे इसे लेकर हरिद्वार पहुंचे और ऋषिकुल मैदान में बने रजिस्ट्रेशन सेंटर का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । पांडे ने बताया कि चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि परिस्थितियों के अनुसार कोट को घटाया और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया की पंजीकरण सुबह 7 बजे शुरू किया जाए और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दोपहर में पंजीकरण 3 बजे से शुरू किया जाए। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और यात्रियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से करने के भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।