करेंट से महिला की मौत
बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के गोगिना गांव की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है। तेज हवा चलने से एक पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया और तार टूटकर नीचे गिर गया। उसी वक्त 63 साल की लीला देवी पत्नी खुशाल सिंह घर से बाहर निकली और तार कड़े चपेट में आने से करेंट की चपेट में आ गई। सूचना के बाद ऊर्जा निगम ने शट डाउन लिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ।
