जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
उत्तरकाशी । तहसील भटवाड़ी, थाना हर्षिल के अंतर्गत खीर गाढ़ में आज अपराह्न लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर बादल फटने के चलते धराली बाजार क्षेत्र में कई भवनों, होटल एवं दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए। एस.डी.आर.एफ, अग्निशमन विभाग, सेना तथा स्थानीय प्रशासन/पुलिस व अन्य बचाव दलों द्वारा राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। इस बीच वायु सहायता के लिए एयरफोर्स से भी सम्पर्क किया गया है। निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालयों व एम्स, देहरादून में भी बेड आरक्षित कर दिए गये हैं एवं पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस को क्रियाशील किया गया है। प्रभारी मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु ने प्रधानमंत्री कार्यालय तथा गृह मंत्रालय को घटना के संबंध में जानकारी दे दी है। आर.के. सुधांशु ने बताया कि केंद्र सरकार ने राहत और बचाव कार्यों में हरसंभव मद्द का आश्वासन दिया है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है।राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, एस.ई.ओ.सी देहरादून को घटना की सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित राहत और बचाव कार्य संचालित किए गए। एस.डी.आर.एफ ने घटनास्थल के लिए विक्टिम लोकेशन कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा, आर.आर शॉ, डायमंड चेन शॉ, कर्बाइड टिप्ड चेन शॉ, चिपिंग हैमर, ड्रोन, पैलिकन लाइट, ड्रैगन लाइट, मेडिकल संसाधन रवाना कर दिए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से जिलाधिकारी तथा एसएसपी के साथ लगातार सम्पर्क बना हुआ है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर 01374.222722, 7310913129, 7500737269 टॉल फ्री नं0-1077, ई0आर0एस0एस0 टॉल फ्री नं0-112 जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर 0135.2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404 टॉल फ्री नं0-1070, ई0आर0एस0एस0 टॉल फ्री नं0-112 जारी किया गया है।
