जन जागरूकता शिविर आयोजित किया
गोपेश्वर। राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज विश्व रेबीज दिवस पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन में जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में रेबीज विषयक पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं रेबीज से बचाव हेतु व्यवहार परिवर्तन जागरूकता संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहाँ आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शिवांश प्रथम, वंशिका डोभाल द्वितीय, प्रिया तृतीय स्थान पर रहे। जबकि विवेक रावत, रविन्द्र, स्मिता कुंवर, अक्षत, ओम, आर्यन व उज्जवल नौटियाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुश डोभाल प्रथम, जस्सी रावत द्वितीय, कमलेश राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खुशबू, पूजा रावत और दिव्यांशु को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
