प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा में मत्था टेका
देहरादून। प्रदेशभर में आज श्री गुरु नानक देव के 556 वे का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस अवसर पर देहरादून के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गोविंद नगर रेस कोर्स में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माथा टेका। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु नानक को नमन करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में सभी धर्मों को आगे बढ़ाने का मौका मिला। उनसे प्रेरणा लेकर सभी लोग अपने धर्म और कर्म के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा की सबको शुभकामना दी। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के महोत्सव पर प्रदेश में विकास कार्यों के मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया हेमकुंड साहिब रोपवे का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। जिससे हेमकुंड साहिब आ रहे देश विदेश के श्रद्धालुओं को यात्रा करने में राहत मिल सके।
