परिषदीय परीक्षा-2026 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को लेकर बैठक
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज परिषदीय परीक्षा-2026 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए जनपदीय समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में परिषदीय परीक्षा 2026 हेतु जनपद में कुल 69 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये। वही वर्ष 2026 की परीक्षा के लिए 4 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त 62 विद्यालयों को छात्र संख्या मानक पूर्ण न होने अथवा निकट परीक्षा केन्द्र स्थित होने के कारण परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है। वर्ष 2026 की परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल स्तर पर संस्थागत छात्र संख्या 3306, व्यक्तिगत 10, कुल 3316 तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर संस्थागत 3180, व्यक्तिगत 25, कुल 3205 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इस प्रकार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6521 है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति द्वारा उपजिलाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबन्ध समितियों के प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त करते हुए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण सुनिश्चित किया। उन्होंने परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षार्थियों की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से वन विभाग को जंगली जानवरों से सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
