मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एफआरआई, देहरादून स्थित मुख्य आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को यातायात एवं आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
