अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स गठित होगी
देहरादून। देहरादून की सड़कों पर मौजूद अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए। श्री धामी ने सचिवालय में हुई बैठक में कहा कि देहरादून में जिन स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण की समस्याएं आ रही हैं, उन्हें सख्ती से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन और एमडीडीए टास्क फोर्स बनाकर सड़कों से लगातार अतिक्रमण हटाए। श्री धामी ने कहा कि अन्य जिलों में भी जहां सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या है, वहां लगातार कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित अभियान के रूप में चले और दोबारा अतिक्रमण न हो, इसकी जिम्मेदारी तय की जाए।
